आज यानि 12 अक्टूबर को राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। नीतीश कुमार ने कहा कि वो छात्र जीवन से ही राममनोहर लोहिया काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि वो राम मनोहर लोहिया के विचारों को लेकर काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीते दिन 11 अक्टूबर को जेपी जयंती पर अमित शाह के बयान पर भी पलटवार किया। जिसमें अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार जेपी की रह से भटक गए हैं।
‘जिन्हें खुद खुछ पता नहीं वो हमलोगों को क्या बताएँगे’
नीतीश कुमार ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जेपी से कोई मतलब नहीं था। जिसका राजनीति ही 20 साल पहले शुरू हुआ है उनलोगों को जेपी के बारे में कुछ पता नहीं है। इनलोगों को किसी बात की जानकारी नहीं है,उनके मन जो आए वो बोलते रहे। इनसब का कोई मतलब नहीं है। इन लोगों का जेपी से कोई रिश्ता नहीं रहा है। हमलोगों का जेपी से क्या रिश्ता था ये सब को मालूम है। उनके नेतृत्व में हमलोगों ने काम किया है। जिन लोगों को जेपी के बारे में खुद कुछ नहीं पता है वो हमलोग को क्या बताएँगे।
नागालैंड दौरे पर भी बोले नीतीश
बीते दिन को जेपी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने नीतीश कुमार नागालैंड भी पहुंचे थे। आज मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि नागालैंड में जयप्रकाश जी को बहुत लोग मानते हैं। 1964 से लेकर 1967 तक पूरे 3 साल जयप्रकाश जी ने नागालैंड में बिताया था। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश जी के जयंती पर नागालैंड के लोगों ने काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें उनलोगों के आमंत्रण पर मैं भी पहुंचा था। कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगा।