मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने पार्टी में नंबर दो की कुर्सी पर संजय झा को बैठाने के निर्णय पर सीएम स्पष्ट किया कि यह सब उनकी ही मर्जी से हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की बात उन्होंने ही कही, जिसका सभी ने समर्थन किया।
उन्होंने कहा कहा कि संजय झा पहले भी सब जगह का काम देखते रहे हैं, अब उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया है तो वे दिल्ली में रहेंगे। ऐसे में कार्यकारी अध्यक्ष के नाते यहां अन्य दलों और नेताओं के साथ बातचीत बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि संजय झा को पहले भी कई राज्यों का इंचार्ज बना रखा गया था। वे पहले ही पार्टी के संगठन का काम देखते रहे हैं। अब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
बिहार को मिले विशेष राज्या का दर्जा, लेकिन….जदयू की मांग पर चिराग ने किया अपना स्टैंड क्लियर
मंत्री पद के लिए योग्य है ललन सिंह
जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह को केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाये जाने पर भी सीएम नीतीश ने पहली बार बड़ा बयान दिया। नीतीश ने कहा कि ललन सिंह को मंत्री बनाने उन्होंने कहा था। ललन सिंह की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्री के लिए सबसे योग्य बताया।