राजनीति में कभी भी कोई पत्थर, मूर्ति मानी जा सकती है। तो इसका उलटा होना भी साधारण बात है। बिहार की राजनीतिक करवटें इस बात को और पुख्ता कर रही हैं। कल तक भाजपा के नेता सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार गढ़ने के वादे-दावे करते थकते नहीं थे। लेकिन बदली परिस्थितियों में भाजपा के नेताओं के सुर बदल गए। पहले तो भाजपा ने नीतीश सरकार की बखिया उधेड़ी। अब हमला नीतीश कुमार पर हो रहा है। यानि पहले बात राजनीतिक थी, अब बातें निजी हो चली हैं।
यह भी पढ़ें : शराबबंदी हटाना सीएम नीतीश की मजबूरी? राशन दुकान की तरह शराब की बिक्री का फार्मूला आया
सम्राट ने बताया फरेबी, पासवान ने आतंकी
पहले बात करते हैं सम्राट चौधरी की, जो अगस्त तक नीतीश कैबिनेट के ही मंत्री रहे हैं। पहले उन्होंने सीएम नीतीश पर राजनीतिक हमले किए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल तो बाद में अब उनके पार्टी के लोग ही उनको चैलेंज कर रहे है। मतलब साफ है कि अब नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं। सम्राट यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार झूठे और फरेबी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी नियुक्ति 26 जून हो गई और 15 जुलाई को पदस्थापन हो गया उसका नियक्ति पत्र बांट रहे हैं। वहीं रोहतास के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए देश के दुश्मन दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। मतलब एक तरह से उन्होंने यह कह दिया कि कुर्सी के लिए सीएम नीतीश आतंकी बन सकते हैं।
सांसद ने पीएम बनने का सपना देखने पर लगाई क्लास
MP छेदी पासवान ने आगे सीएम नीतीश के पीएम पद की दावेदारी पर कहा कि यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। जो गरीब और जरूरतमंदों की के लिए सोचता है और कार्य करता है जनता उसे ही अपना प्रधानमंत्री चुनेगी। नीतीश कुमार पद पर बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और पद के बिना वे जीवित नहीं रह सकते। लेकिन देश का प्रधानमंत्री वही बनेगा जो गरीबों के बारे में सोचता है। देश की इस बार भी जनता नरेंद्र मोदी को ही अपना प्रधानमंत्री चुनने जा रही है।