लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके पिता रामविलास पासवान को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घिरते दिख रहे हैं। दरसअल जब से बिहार में हो रहे उपचुनाव में चिराग पासवान बीजेपी के समर्थन में मैदान में उतरे हैं। तभी से महागठबंधन के तमाम नेता उनपर हमलावर है। ऐसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने चिराग पासवान को बच्चा बताया था। साथ ही उनके दिवगंत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेकर भी टिप्पणी की थी । उनके इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है।
बिहार के अलावा इन राज्यों में भी हो रहा उपचुनाव, जारी है वोटिंग
साइकोलॉजिस्ट से राय ले नीतीश – निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को लेकर व्यक्तिगत बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने बिहार के सम्मानित नेता दिवंगत रामविलास पासवान जी का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए ही वो इस तरह का बयान दे रहे है। उन्हके किसी साइकोलॉजिस्ट से राय लेनी चाहिए।
राजनीति में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता- निखिल आनंद
चिराग पासवान को बच्चा कहे जाने को लेकर भी निखिल आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसे। उन्होंने साफ कहा कि राजनीति में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी कम उम्र कर है। जबकि उनके मंत्रिमंडल में बड़ी उम्र के लोग हैं। वहीं देश के कई ऐसे प्रधानमंत्री भी रहे हैं जो काम उम्र के थे और वरिष्ठ लोग उनके मंत्रिमंडल में शामिल थे। इसलिए नीतीश कुमार ने बहुत हल्की बयानबाजी की है। एक मुख्यमंत्री को ये शोभा नहीं देता है।