ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से सोमवार को मुलाकात के बाद की। नीतीश और तेजस्वी दोनों कोलकाता गए हुए हैं। इस मुलाकात के दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी पूरी तैयारी कर रहे हैं। आपस में बैठकर सभी बात चीत करें। अभी जिन लोगों को राज करने का मौका मिला है, उन्हें देश से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ प्रचार हो रहा है। देश का पुराना इतिहास है। आजादी की लड़ाई रही है। ये लोग पता नहीं इतिहास को बदल देंगे या क्या करेंगे, पता नहीं है। आज ममता बनर्जी से अच्छी बातचीत हुई है। आगे भी आवश्यकतानुसार बातें होंगी।
ममता का कोल्ड रिस्पांस
नीतीश कुमार भले ही हंसते हुए ममता बनर्जी से मुलाकात को सकारात्मक बताते दिखे। लेकिन ममता बनर्जी का रिस्पांस कोल्ड ही रहा। भाजपा के खिलाफ लड़ाई को तो ममता ने स्वीकारा लेकिन विपक्षी एकता के लिए उनका रोल क्या होगा, इस पर ममता बनर्जी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ हम सभी लड़ रहे हैं। जरुरत पड़ने पर आगे की रणनीति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। भाजपा के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष की एकता के प्रश्न को भी ममता बनर्जी यह कहते हुए टाल गईं कि यह आगे की बात है। हालांकि चुनाव में अब एक साल का वक्त भी नहीं है और विपक्षी एकता का फाइनल शेप अब तक तैयार नहीं हो सका। ममता बनर्जी इसमें रहेंगी या नहीं, यह भी साफ नहीं हुआ है।