नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वे डिप्टी सीएम बनेंगे। नीतीश और तेजस्वी ने राजभवन में शपथ ली है। शपथ के लिए दोपहर 2 बजे का समय तय किया गया था। राज्यपाल फागू चौहान दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
तेजस्वी ने पैर छुए, नीतीश ने गले लगाया
शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाया।
लालू परिवार शपथ ग्रहण में मौजूद
शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंच चुकी हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव, भाई तेजप्रताप यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हालांकि, तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
भाजपा ने धोखा दिया : नीतीश कुमार
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए भी नीतीश कुमार भाजपा से खुन्नस निकालते दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें धोखा दिया है। जो 2014 में जो आए थे, वो 2024 में नहीं आएंगे। 2024 के लिए विपक्ष एकजुट हो जाए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप लोग ही देख लीजिए ना कि RJD के साथ थे, तो कितनी सीटें आई थी। और BJP के साथ जाने कितनी सीटें कम हो गई।
2020 के वादे पूरे करेंगे : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वे नौजवानों के लिए काम करेंगे । बिहार को उंचाई तक ले जाने और बिहार के तरक्की के लिए हम और नीतीश जी मिल कर काम करेंगे। एक महीने के अंदर बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा। 2020 के विधानसभा चुनाव में लोगों से जो वादा किए थे, उसको लेकर नीतीश कुमार से बात हो गई है। जल्द ही उसे पूरा करेंगे ।