2024 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है पर इसे लेकर सियासत अभी से गरमा गई है। लेकिन विपक्षी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियां करने में जुट गई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठा लिया है। नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कई विपक्षी दलों के नेताओं से मिल चुके हैं । हालाकिं अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कौन सा विपक्षी दल नीतीश कुमार के इस मुहीम में उनके साथ है। इसी बीच एक बड़ा बयान पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से सामने आया है। उन्होंने नीतीश कुमार के साथ देने का ऐलान किया है।
ममता बनर्जी ने कहा खेला होबे
बीते दिन 8 सितंबर को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को सत्ता से बाहर करेंगी। उन्होंने कुछ विपक्षी दलों के नेताओं का नाम भी लिया । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव और कई अन्य लोग साथ मिल कर BJP को हराएँगी। ममता बनर्जी ने BJP को चुनौती देने के लिए एक बार फिर से खेला होबे का नारा दिया।