जगदानंद सिंह के उस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है । जिसमें उन्होंने कहा था कि 2023 में तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंपकर नीतीश कुमार देश की राजनीति करेंगे। इस बयान पर जहा एक ओर जेडीयू नाराज है वही दूसरी ओर बीजेपी को तंज कसने का एक ओर मौका मिला गया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि राजद बहुत बड़ी भूल में हैं नीतीश कुमार किसी कीमत पर तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे।
‘धोखेबाज हैं नीतीश’
सुशील मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह गलतफैमी में हैं। नीतीश कुमार ने आजतक किसी भी समझौते का पालन नहीं किया है । नीतीश ने राजद के साथ भी समझौता किया होगा। लेकिन धोखा देना और विश्वासघात करना ये नीतीश कुमार के स्वभाव में शामिल है । नीतीश कुमार ने दो बार लालू को, दो बार बीजेपी को, एक बार जीतन राम मांझी को धोखा दिया है । नीतीश कुमार जानते हैं कि वो कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं । इसलिए वो बिहार की सत्ता तेजस्वी को सौंप कर केंद्र की राजनीति करने की भूल कभी भी नहीं करेंगे।
‘तेजस्वी को सीएम बना है तो जेडीयू को तोड़े लालू’
सुशील मोदी ने लालू यादव को सलाह देते हुए कहा कि यदि लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने तो वो जेडीयू को तोड़ दें। जेडीयू के पांच विधायकों को राजद में शामिल कर ले तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर भी राजद का है। ऐसे में नीतीश चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे।