शराबबंदी कानून पर चारों तरफ से घिरने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीछे हटने को तैयार नहीं है। शराबबंदी कानून पर हाईकोर्ट,सुप्रीम कोर्ट, विपक्ष और खुद नीतीश के पार्टी जेडीयू के नेता भी सवाल खड़ा कर चुके है। विपक्ष में बैठी बीजेपी तो नीतीश कुमार को शराबबंदी लेकर जिद्दी होने का आरोप लगा चुकी है। वहीं महागठबंधन शामिल दल हम के नेता जीतन राम मांझी भी शराबबंदी को फेल बता चुके हैं। इनसभी के के बयानों के बाद ऐसा लग रहा था जैसे नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बैकफूट पर चले जाएंगे। पर आज अपने दिए बयान से उन्होंने शराबबंदी कानून के खिलाफ बोलने वाले सभी लोगों को करारा जवाब दिया या फिर ये कहे कि वो शराबबंदी पर अपना हठयोग ना छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने शराबबंदी को 90 प्रतिशत तक सफल बताया है।
नितिन गडकरी की तारीफ के बहाने, मोदी-शाह बने कुशवाहा के निशाने
10 प्रतिशत लोगों को सुधारे की तैयारी में नीतीश
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 10459 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इसके बाद उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई बातें कही लेकिन उसमें सबसे महत्वपूर्ण बात शराबबंदी को लेकर कही। उन्होंने कहा कि शराब बहुत बुरी चीज है। आपसब ने इसे ना पीने की सपथ ली है। इसलिए कभी भी शराब का सेवन मत कीजियेगा क्योंकि लोगों को शराब पीने से रोकना भी आपका ही काम है। नीतीश कुमार ने पुलिसकर्मियों से आगे कह कि शराबबंदी के बाद 90 प्रतिशत लोग सुधर गए हैं। मगर 10 प्रतिशत लोग गड़बड़ कर रहे हैं। इन 10 प्रतिशत लोगों को आप लोगों की सुधारना हैं।