बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बिहार के पिछड़ेपन के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैंl हर मंच से दोनों ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाते रहते हैंl केंद्र सरकार पर बिहार से भेदभाव करने का आरोप भी लगाते रहते हैंl लेकिन बिहार सरकार के एक मंत्री इन दोनों से आगे जाकर बिहार के विकास में पूरे देश को ही अवरोध बताने में लगे हैl दरअसल ऐसा ही कुछ बयान बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दिया हैl उनके अनुसार पूरा देश मिलकर बिहार को आगे नहीं बढ़ने देना चाहता हैl
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षा विभाग में 1674 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति
स्पेशल इकोनॉमी जोन की मांग
बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने एक बड़ा बयान दिया हैl उन्होंने कहा कि पूरा देश मिलकर बिहार को आगे नहीं बढ़ने देना चाहता हैl यदि पूरा देश बिहार को आगे बढ़ने देता, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल इकोनॉमी जोन जरुर मिलाता l नेपाल में चार-पांच दिन हुई बारिश से कई जिले प्रभावित होते हैं पर उसका दर्द देश को नहीं दिखता है l उन्होंने कहा कि बिहार के लिए केंद्र सरकार की सहायता मिलनी चाहिए l आखिर क्यों बिहार के विकास में देरी की जा रही है? यदि केंद्र सरकार बिहार की मदद करेगी तो देश की GDP ऊपर जाएगी l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से जो पलायन हुआ है उसके लिए केंद्र सरकार स्पेशल इकोनॉमी जोन देl बिहार को छोड़ के बाकि सारे राज्यों में स्पेशल इकोनॉमी जोन है l