[Team Insider]: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nitya Nand Rai) आज यानि 2 जनवरी को बिहार के अररिया (Araria) जिले में थे। वहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अगर भैंस का पूंछ पकड़कर भैंसिया पर चढ़ना भी चाहेंगे तो भैंस का पूंछ और तेजस्वी यादव का पैर टूट जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस राज्य में शिक्षा नहीं उस राज्य की किस्मत फुट जाएगी। इसलिए सारे विकास कार्यों से पहले शिक्षा का विकास होना चाहिए। विद्यार्थियों को भगवान से पहले विद्यालयों और शिक्षकों की पूजा करनी चाहिए।
एमएलडीपीके महाविद्यालय के प्रतिमा का हुआ अनावरण
दरअसल, नित्यानंद राय अररिया शहर में स्थित एमएलडीपीके महाविद्यालय के प्रतिमा अनावरण सह जयंती सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रगति की राह पर अग्रसर है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। कार्यक्रम में सबसे पहले कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय तेज नारायण यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। अपने संबोधन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार में खाद की बहुत आवश्यकता है। खाद की किल्लत के कारण रबी की फसल की बुआई प्रभावित हो रही है लेकिन सरकार इस किल्लत को जल्द दूर करने का काम करेगी। आप सभी से अनुरोध है कि धैर्य बनाये रखें।
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें
उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। इसलिए आप सबों से अपील है कि Covid19 गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज हम चैन की नींद सोते हैं तो इसलिए कि हमारी सीमा सुरक्षित है। मोदी जी के नेतृत्व में देश कामयाबी की बुलंदी छू रहा है। उन्होंने माता वैष्णो देवी में हुई दुर्घटना पर खेद प्रकट किया और कहा ये दुखद घटना है।
तेजनरायण यादव को याद किया गया
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा है। इस पिछड़े ज़िले में एमएलडीपीके कॉलेज की स्थापना 1982 में की गई थी। उस समय ज़िले को स्वर्गीय तेजनारायण यादव जी ने एक तोहफे के रूप में दिया था। इसका उद्देश्य ज़िले के युवाओं को उच्च शिक्षा देना है। ऐसे महान आत्मा को हमारा नमन है।
कई दिग्गज लोग रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्णियां सदर विधायक विजय खेमका, पूर्णियां यूनवर्सिटी के कुलपति प्रो.डॉ राजनाथ यादव मौजूद थे। प्रतिमा के अनावरण के उपरांत एक जनसभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभा के आरंभ में गायक अमर आनंद ने विद्यापति के गीत गाई। जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो.पृथ्वीराज यदुवंसी ने की।