लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण में 280 से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन और एनडीए के सहयोगी दलों के बीच लगातार तीखी बयानबाजी जारी है। अब नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने तेजस्वी यादव के कमर दर्द पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को महागठबंधन की हार का संकेत मिलने लगा है। राहुल गांधी या तेजस्वी यादव को चाहे जिस अंग में दर्द हो PM तो मोदी ही बनेंगे।
जीत के लिए सबकुछ… मंदिर में मत्था टेका, मजार पर की चादरपोशी, जनता के बीच भी पहुंच रहे हैं आकाश सिंह
दरअसल, गुरुवार 9 मई को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में लोग उन्हें सहारा देकर खड़ा और बैठाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वो मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि इतने दर्द के बाद भी वो लगातार काम कर रहे हैं, क्योंकि वो युवाओं के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
रे’प केस में निर्दोष हैं कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे, पीड़िता ने लगाया था झूठा आरोप
इस वीडियो को एक्स पर साझा कर तेजस्वी ने लिखा, असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूं। कमर पर अब बेल्ट भी बांध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है। इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूं। चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी। जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊंगा तब तक शांत नहीं बैठूंगा।
आएगा तो मोदी ही
तेजस्वी के इस वीडियो पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी को PM बनते देख तेजस्वी यादव को दर्द हो रहा है? अपने चुनावी क्षेत्र पातेपुर में एक सभा के दौरान नित्यानंद राय ने सवाल किया कि क्या मोदी को प्रधानमंत्री बनते देख तेजस्वी यादव को दर्द हो रहा है ? उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी को पैर के दर्द के बाद अभी शरीर के हर अंग में दर्द होना बाकी है। तेजस्वी के दर्द के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे। राहुल गांधी या तेजस्वी यादव को चाहे जिस अंग में दर्द हो PM तो मोदी ही बनेंगे।