बिहार के काराकाट लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत रोहतास जिले के डेहरी स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला किया है। तथा उनके द्वारा पाटलिपुत्र में प्रचार के दौरान जालीदार टोपी पहनने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी के जालीदार टोपी में इतने छेद हैं कि कोई भी वोट उसमें ठहरने वाला नहीं है।
उनके जालीदार टोपी के छेद से सारा वोट गिरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोली में चला जाएगा। इसलिए अब जबकि अंतिम चरण का मतदान शेष है लालू जी के इस तुष्टीकरण वाले जालीदार टोपी का कोई प्रभाव नहीं होगा और पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए 400 सीट की ओर अग्रसर है।
‘तेजस्वी यादव अपनी चिंता करें, 4 जून के बाद भारत रहेंगे या सिंगापुर जाएंगे…’
नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव नहीं चाहते हैं कि एक गरीब और अति पिछड़ा का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने। एक बार मुलायम सिंह यादव भी प्रधानमंत्री के दावेदार थे, तो उन्हें भी यह नहीं चाह रहे थे कि एक अति पिछड़ा का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने। देश की जनता दलित,महिला सहित अन्य सभी जातियों के लोगों के हक की लड़ाई लड़ने वाले प्रधानमंत्री को यह लोग देखना नहीं चाह रहे हैं।
‘सुन रहा है ना तू, जनता दहाड़ रही है…’ तेजस्वी यादव ने फिर गाया गाना
नित्यानंद राय काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगने के लिए चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए जनता से वोट की अपील की। इसी दौरान जमुहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद पर सीधा हमला किया।