बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव अगले लोकसभा चुनाव में राजद की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं। तेजप्रताप यादव उजियारपुर की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा संकेत राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिया है। दरअसल, इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में लालू यादव ने राजनीतिक भाषण भी दिया और इसी दौरान उन्होंने नित्यानंद राय को खूब सुनाया। यह भी कहा कि “अगर तेजप्रताप को खड़ा कर दें तो जमानत जब्त हो जाएगा।” लालू के इस बयान का अर्थ यह निकाला जा रहा है कि तेजप्रताप यादव इस बार चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल, पटना में 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर भाजपा ने यादवों को लालू परिवार से अलग करने की एक कोशिश की। इस कोशिश में 21 हजार यादव भाजपा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लालू परिवार को कंस बताया गया। इसके बाद इस्कॉन पहुंचे लालू यादव ने नित्यानंद राय को खूब सुनाया।
भाजपा के यादवों पर बरसे लालू
लालू यादव ने भाजपा के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा में यादव के नाम पर कंस जुटे थे। आज यादवों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। यादवों को कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कृष्ण की तरह ही आज बिहार में सरकार चल रही है।” लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपाई गोवर्धन पूजा करते हैं और सिर्फ मोदी का गुणगान करते हैं।”
लालू का आरोप – गाय-भैंस कटवाते थे नित्यानंद राय
इसके बाद लालू यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को निशाने पर लिया। लालू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “नित्यानंद राय पहले गाय-भैंस कटवाने का काम करते थे और अब कहते हैं कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। राबड़ी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या नित्यानंद की बीवी को सीएम बनाते।” लालू यादव ने यह भी दावा किया कि नित्यानंद राय राजद में शामिल होने के लिए उनके पास आए थे।
ऑटो-होटल कब्जा करता था रामकृपाल : लालू
इसके बाद लालू के हमलों के निशाने पर आए रामकृपाल यादव। कभी लालू के साथ रहे रामकृपाल पर भी लालू ने खूब वार किए। उन्होंने कहा कि “रामकृपाल क्या था सब जानते हैं। रामकृपाल यादव ऑटो कब्जा करके चलवाता था। बस स्टैंड पर ठेका लेता था और होटल कब्जा करके रहता था। गोरियाटोली का नाम खराब करके रखा है।”