लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में आरक्षण को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। राजद के मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात पर बीजेपी लगातार हमलावर है। पीएम मोदी के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू कितनी भी कोशिश कर लें मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं दिया जा सकता।
सात समंदर पार से वोटिंग करने बिहार पहुंची तेजस्विनी, कहा-बेहतर सरकार के लिए जरुरी है मतदान
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कि लालू यादव कितनी भी कोशिश कर ले, मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं दिया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि हम मुसलमानों को आरक्षण देने की बात का विरोध करते हैं। अति पिछड़ों, गरीब सवर्णों का आरक्षण बीजेपी कभी खत्म नहीं होने देगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided