सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल- जल में धरातल पर पूर्ण रूप से नहीं दिख रही है। कार्यों में अनियमितता से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रही हैं। जिसका जीता जाता उदाहरण गौनाहा स्टेट बैंक के पास शाहिद परवेज के दरवाजे पर नल- जल का पाइप फूट कर प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बरबाद करने के साथ पीसीसी ढलाई को बरबाद कर रहा हैं। ग्रामीण शहीद परवेज बताते हैं कि आज से 4 महीना पहले नल – जल योजना की जांच हुई थी। उस दौरान हमने लिखित रूप से शिकायत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में की गई। कई बार जेई व जनप्रतिनिधियों को बोला गया लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुई। जहां एक तरफ सरकार जल संचय करने के लिए विभिन्न योजनाओं को चला रही है।
वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के पास सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लेकिन किसी पदाधिकारी के द्वारा इस पर सुध नहीं ली गई। विदित हो कि गौनाहा पंचायत में पीएचडी विभाग से नल – जल का काम कराया गया है। पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता श्रीनिवास सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मैकेनिक को बोल दिया गया है। जल्दी ठीक करा लिया जाएगा।