भारतीय निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों ही 6 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी। जिसकी तारीख 5 दिसंबर तय की गई है। वही बात करे कुढ़नी विधानसभा सीट की तो इस सीट के लिए नामांकन की शुरुआत आज यानी गुरूवार से हो गई है। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को ऐफिडेविट दाखिल करना होगा। जिसमे उन्हें अपनी संपत्ति और आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी देनी होगी। नामांकन पत्र का दाखिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में होगा।
BIHAR: निगरानी के शिकंजे में भ्रष्ट AIG, 3 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच
उप निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार के मुताबिक 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 21 नवंबर है।