लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। इसी को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया गया की हाईप्रोफाइल सीट एनडीए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्च के प्रमुख जीतन राम मांझी को एनडीए ने सीट बंटवारे में गया की एक मात्र सीट दी है। गया में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव है। गया सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। यहां से मांझी के मुकाबले राजद की ओर से कुमार सर्वजीत उम्मीदवार होंगे। यहां मुख्य मुकाबला जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच ही माना जा रहा है। 28 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने नामांकन किया है।
वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले वह श्री जगन्नाथ मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान राजद के पूर्व मंत्री डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
पहले चरण के 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में गया में वोटिंग होनी है। ऐसे में गया इस बार एनडीए के लिए बेहद प्रतिष्ठा की सीट बनी है। पिछली बार यहां से भाजपा को जीत मिली थी। अब एनडीए को अपनी यह सीट बचानी है लेकिन इस बार भाजपा के बदले हम के खाते में यह सीट है।