एक और रेल हादसा हुआ, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बिहार में हुई है। बिहार के आरा और बक्सर के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए हैं। इससे ट्रेन में सवार 60 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में अभी तक एक यात्री के मौ’त की सूचना मिली है। घटना स्थल पर भोजपुर डीएम, बक्सर एसपी आदि पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रशासन की ओर से पटना में पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है, जिससे गंभीर रूप से घायलों का समुचित ईलाज हो सके।
यह हादसा दिल्ली से तिनसुकिया जाने के दौरान हुआ है। ट्रेन बक्सर से जब निकली तो सबकुछ ठीक था लेकिन वहां से 50 किलोमीटर का भी सफर पूरा नहीं हुआ कि रघुनाथपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है।
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
- कॉमन हेल्पलाइन नंबर : 7759070004
- पटना के लिए हेल्पलाइन नंबर : 9771449971
- दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर : 8905697493
- आरा के लिए हेल्पलाइन नंबर : 8306182542