[Team Insider]: बिहार में अब सभी कोरोना के मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant In Bihar) ही पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के 38 जिलों से कलेक्टकिए गए रैंडम सैंपल की जांच में यह स्पष्ट हुआ है। मंगलवार को इन सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए 40 सैंपल आईजीआईएमएस के लैब में 10 जनवरीको अपलोड किए गए थे। इसका रिजल्ट आज आया है। जिसमें सभी 40 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।
4551 नए केस सामने आए
बिहार में मंगलवार को 4551 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में 1218 नए संक्रमित पाए गए हैं। समस्तीपुर दूसरे स्थान पर है जहां 399 तथा मुजफ्फरपुर में 217 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। राज्य की रिकवरी दर घटकर 2.96 प्रतिशत हो गई है जो दो दिन पहले तक 3.67 प्रतिशत थी। सरकार ने कहा कि ट्रेंड यह संकेत दे रहा है कि केसेस अब घट रहे हैं। हालांकि 2-3 दिनों तक स्थिति का आकलन किया जाएगा जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।