नए शिक्षा नीति 2020 के तहत पटना IIT में अब शुरू होगा नया कोर्स। IIT पटना में पढ़ने की इक्षा करने वाले छात्रों को अब जल्द ही 6 नए कोर्स का ऑपशन मिलेगा। इसके साथ ही अब जेईई परीक्षा के बिना भी छात्र ऐडमिशन ले सकेंगे। इन कोर्स का मेन मोटिव है छात्रों के स्किल को बढ़ाना है। इस बात की सूचना IIT ने ट्विटर के माध्यम से भी दिया है।
दो कंपनी के साथ MOU
बता दें कि यह कोर्स क्वलिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत स्टार्ट किया जा रहा है। इन कौर्स के लिए आइआईटी ने दो कंपनी के साथ MOU भी साइन किया है। उन दो कंपनियों के नाम है Teamlease Edtech और Microtek Educational Society. इक्षित छात्र IIT के अधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है।
नए कोर्स के नाम
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा प्राइवेसी एंड डेटा प्रोटेक्शन कोर्स
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस इंजीनियरिंग कोर्स
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फुल स्टैक डेवलपमेंट कोर्स