बिहार में क्राइम आउट ऑफ़ कंट्रोल है। राजधानी पटना में बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब भागलपुर में अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह भाजपा नेता को ही निशाना बना लिया। BJP नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो अपराधियों ने गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके साथी गोलू तिवारी पर भी हमला कर दिया गया।
घटना में गम्भीर रूप से घायल पार्षद पति व उनके साथी को आनन-फानन में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात के करीब 12 बजे नशे में लीन कई युवक कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुंचे थे। वहां महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे। साथ ही एक युवक से फ़ोन भी छीन लिया।
जनसंवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव… NDA सरकार पर जमकर बोला हमला
पंडाल मे मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उन्होंने नशेड़ियों को रोका, लेकिन वीवाद हो गया। इसके बाद अपराधियों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अपराधी यहीं नहीं रुके। उसने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के वक्त डायल 112 टीम कहां थी? और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।