होली (Holi) से पहले रेल यात्रियों (railway passengers) को बड़ी राहत मिली है। अब पैसेंजर और मेमू ट्रेनों (Passenger and MEMU trains) का किराया सामान्य लगेगा। पहले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) का किराया देना पड़ता था। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने यह आदेश 11 दिन पहले जारी किया था। इस बारे में पंडित डीडीयू रेल मंडल ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। आदेश के जारी होते ही बुधवार सुबह से यह प्रभावित हो जाएगा। अब गया से पटना 25 रुपए में यात्री पहुंच जाएंगे। इससे पूर्व गया से पटना के लिए 50 रुपए किराया था। यह किराया कोरोना काल से ही चली आ रही थी।
लोकसभा चुनाव में नए सिपाहियों पर दाव खेल रही बीजेपी, अब इस सांसद का टिकट कटा!
एक्सप्रेस ट्रेनों का लिया जा रहा था किराया
अब गया से पटना के सभी मेमू ट्रेनों में 25 रुपये भाड़ा रहेगा। पहले दो मेमू ट्रेन छोड़कर शेष मेमू में एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। स्पेशल ट्रेन के नाम पर पूर्व में लिए जा रहे 30 रुपये के स्थान पर अब 10 रुपये किराया देना होगा। सामान्य ट्रेन घोषित होने से न्यूनतम किराया 10 रुपया जारी किया गया है। इससे गरीब व अन्य यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
बोर्ड के प्रति खीझ थी
दैनिक रेल यात्री संघ के रवि रंजन और उदय श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड के घोषणा के बावजूद स्पेशल ट्रेन का सामान्य भाड़ा लागू नहीं किए जाने से बोर्ड के प्रति खीझ थी। अब आदेश प्रभावी किया गया है। इससे पैसेंजर व मेमू के यात्रियों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।