[Team Insider]: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षक और हेडमास्टरों की मदद ली जाएगी। ये दोनों अब शराब बेचने और पीने वालों पर नजर रखेंगे।
पहली से 12वीं क्लास तक के स्कूलों को मिला टास्क
शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के शिक्षकों को सरकार ने टास्क दिया है। दरअसल, शराबबंदी को सफल बनाने में शुरुआत से शिक्षा विभाग अहम भूमिका निभाया है। शुक्रवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।
इन नंबरों पर देनी है सूचना, पहचान रहेगी गुप्त
विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि चोरी-छिपे शराब पीने वालों पर नजर रखा जाए। ऐसे लोगों से जुड़ी जानकारी मद्य निषेध विभाग के नंबर 9473400378 व 9473400606 व टॉल फ्री नंबर 18003456268/15545 पर देना है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रहेगी। अपर मुख्य सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्कूल टाइम के बाद शराब पीने वाले विद्यालय परिसर का बिल्कुल उपयोग न करें।
यह भी पढ़ें : Patna: वन अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, सोना चांदी के ईंट बरामद