[Team Insider]: अब पटना से भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। पटना जंक्शन या राजेंद्र नगर टर्मिनल से इस ट्रेन की शुरुआत की संभावना है। अगस्त-सितंबर में वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू की जा सकती है। इससे पहले विभिन्न रूटों पर इसका ट्रायल होगा। दरअसल, केंद्रीय आम बजट 2022 में बिहार को यह तोहफा दिया गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक पटना से किसी बड़े स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी।
पीएम ने की थी वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा
75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से पटना के बीच ट्रेन चालू कराने की योजना बनाई। यह योजना अब जमीन पर उतरने के लिए तैयार है। लखनऊ, गोरखपुर होते पटना तक यह ट्रेन चल सकती है। नॉर्थ ईस्ट रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। इससे बिहार के लोग बनारस, गया होते हुए हावड़ा तक आसानी से सफर कर सकेंगे। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। किसी-किसी रूट पर 110-135 किलोमीटर की भी स्पीड से चल रही है। ऐसे में बिहार में इसी स्पीड से इस ट्रेन के चलने की संभावना है, क्योंकि यहां के ट्रैक बहुत बेहतर नहीं हैं। ट्रेन एल्युमिनियम का होने से 50 टन हल्का है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided