पटना : नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे। वह बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना आए। धरना स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरुण चौधरी मौन व्रत पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में हुए घोटाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका आरोप है कि यह परीक्षा एक बड़े घोटाले का हिस्सा है, जिसमें बिहार अब अग्रणी बन गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभ्यर्थियों से माफी मांगने की मांग की और कहा कि अब तक इस मुद्दे पर कोई बातचीत भी नहीं हुई है।
‘RCP’ के बाद ‘DK Tax’ से गरमाई बिहार की सियासत… तेजस्वी-कांग्रेस के आरोप पर JDU ने किया पलटवार
एनएसयूआई पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगा और बिहार में भी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। वरुण चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठनों का पूरा समर्थन अभ्यर्थियों के साथ है।