यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का चलाया जाएगा। इससे हाजीपुर, वैशाली, गया, सासाराम समेत कई जिले को लोगों को सहुलियत मिलेगी। रेलवे ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
1. गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 09192 दरभंगा-बांद्रा स्पेशल- गाड़ी संख्या 09092 दरभंगा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 05.05.2024 को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 21.45 बजे पटना जं. रुकते हुए 08.05.2024 को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल- गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को जयनगर से 21.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रुकते हुए 04.05.2024 को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
8. गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल- गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को हावड़ा से 20.00 बजे खुलकर धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रुकते हुए 05.05.2024 को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।