[Team Insider]: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट (Omicron) ने बिहार (Bihar) में दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन (Omicron) का मरीज पटना के किदवईपुरी (Patna Kidwaipuri) इलाके में मिला है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। साथ ही डीएम (Patna DM) को भी जानकारी दी गई है।
दिल्ली में युवका का भाई भी ओमिक्रॉन संक्रमित
किदवईपुरी (Kidwaipuri) निवासी युवक अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था। संक्रमित का भाई भी ओमिक्रॉन पाजिटिव है और दिल्ली में ही आइसोलेट है। जबकि युवक वापस पटना आ गया था। यहां दो-तीन दिनों बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसने अपनी जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव (Omicron Positive) आई है। हालांकि युवक कह रहा है कि वह पटना में नहीं है, लेकिन सैंपल जांच के समय फॉर्म में पता किदवईपुरी का लिखा मिला है।
पटना सिविल सर्जन ने संक्रमित से की बात
युवक की रिपोर्ट ऑमिक्रॉन पॉजिटिव आने पर पटना सिविल सर्जन (Patna Civil Surgeon) ने उससे फोन पर बात की है। इसमें उसने बताया है कि वह बिहार आया ही नहीं है और होम आइसोलेट है। इधर, गुरुवार को सूबे में कोरोना (Corona) के 132 नए मरीज मिले हैं। राजधानी पटना (Patna) में फिर सबसे अधिक 60 संक्रमित सामने आए हैं।