नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से मुलाकात हो चुकी है। लेकिन इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में अलग ही माहौल बन गया है। पहले तो कहा गया कि सोनिया गांधी, नीतीश कुमार से मिलने को तैयार ही नहीं थी। लेकिन लालू यादव के हस्तक्षेप से मुलाकात संभव हुई। मुलाकात के बाद जब कांग्रेस की ओर से किसी ने इस पर बात नहीं की, तो कयास यह लगने लगे कि सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को भाव ही नहीं दिया। इसी कयासबाजी के बीच भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर शायरना वार किया है।
सोनिया से मुलाकात पर कार्टून
डॉ. जायसवाल ने नीतीश कुमार, लालू यादव और सोनिया गांधी की मुलाकात पर एक तंज भरा ट़्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘बड़े बेआबरू होकर, तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले।’ साथ ही एक कार्टून भी संजय जायसवाल ने पोस्ट किया है। इसमें सोनिया गांधी कहती दिख रही हैं कि वे अभी पार्टी अध्यक्ष और राजस्थान के सीएम पद के लिए चर्चा कर रही हैं।
ललन के चेला बन गए नीतीश!
वहीं दूसरी ओर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार को अर्जुन और ललन सिंह को कृष्ण बताने पर भी संजय जायसवाल ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को ललन सिंह का चेला बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उम्मीद है कि 1974 से 1995 तक जितने बड़े नेता ललन सिंह जी थे और जो काम वह करते थे, उतनी ही बड़ी भूमिका में शीघ्र बिहार नीतीश कुमार जी को देखेगा।