बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है पूर्णिया, बांका, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर पर कुल 50 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। 50 उम्मीदवारों की किस्मत करीब 94 लाख मतदाता तय करेंगे। दूसरे चरण के मतदान के बीच आज पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अप्रैल महीने में पीएम का यह चौथा बिहार दौरा है। इस दौरान वह अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे। उनके बिहार आगमन से पहले तेजस्वी लगातार उनपर सवालों की बौछार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे 10 साल पूछे थे वहीं आज 7 सवालों की लिस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसका जवाब वो पीएम मोदी से चाहते है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी के कितने सवालों का जवाब पीएम मोदी दे पाएंगे।
बिहार में चलाया जा रहा समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
तेजस्वी के 7 सवाल
तेजस्वी ने सवालों से पहले तंज कसते हुए कहा है कि नाकारात्म बातें और जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे पीएम मोदी। और उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि बिहार की जनता के इन सवालों का जवाब जरुर देंगे।
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे है। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल PM है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। ये है जनता के कुछ सवाल:-
1. मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर माँग रहे है?
2. मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गाँव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? Why don’t you talk about relevant issues of Bihar in Bihar ? कृपया जवाब दें?
3. बिहार ने आपको 2014 में 40 में से 31 तथा 2019 में 40 में से 39 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया?
4. बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 10 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएँ? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया?
5. प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है?
6. बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 15 वर्षों से bjp बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है?
7. मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?