छपरा में शनिवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान में सारण प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य शिक्षकों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, सारण के जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस दौरान शिक्षकों की कुछ मुख्य मांगे भी रही। जिसका ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया।
शिक्षकों की कुछ महत्वपूर्ण मांग
शिक्षकों की मांगों में कुछ बिंदु है जैसे पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना, विभिन्न राज्यों में नियुक्त संविदा शिक्षकों तथा शिक्षाकर्मी नियोजित शिक्षकों को नियमित कर पुराने शिक्षकों की भर्ती एवं पूर्ण वेतनमान एवं समाज सेवा शर्त का लाभ दिया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित शिक्षक विरोधी प्रधान तथा समाज स्वयंसेवी की नियुक्ति आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में बदलना एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को संबंध करना, आदि पर रोक लगाया जाए। साथ ही सातवें वेतन आयोग के प्रधानों को सभी राज्य में शिक्षकों पर लागू किया जाए, सभी कोटि के शिक्षक के सभी प्रकार का बकाया भुगतान अविलंब किया जाए। प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक का पद प्रोन्ननित द्वारा भरा जाए। 5 सितंबर एवं 18 जुलाई 2019 का अवरुद्ध वेतन मुक्त किया जाए। संघ द्वारा इन सभी मांग को पूरा करने की आग्रह की जा रही थी। इस धरना प्रदर्शन में छपरा जिला के सभी शिक्षा कर्मी मौजूद थे।