एनएच-331 पर छपरा के कन्हौली पेट्रोल पंप के पास बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार सिर में चोट लगने से युवक की जान गई। प्रत्यदक्षियों का कहना है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। मृतक की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढुका निवासी विष्णु राम के 32 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार राम के रूप में हुई। रविवार के देर शाम में घटना हुई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस बनियापुर की ओर से छपरा जा रही थी। जबकि, बाइक सवार छपरा की तरफ से बनियापुर आ रहा था। इस बीच अनियंत्रित बस ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बस चालक फरार
हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बाइक समेत 20 फीट दूर जा गिरा। चोट लगने के बाद उसके सिर और नाक से काफी मात्रा में खूब बह रहा था। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर युवक को रेफरल अस्पताल बनियापुर ले गए, जहां चिकित्सा पदाधिकारी ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया और बस को जब्त कर लिया। वहीं, बस चालक मौके का फायदा उठाते हुए पहले ही फरार हो गया था।