बिहार के सारण जिला में जहरीली शराब का मामला सामने आया है। छपरा के मसरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के 1 व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु हो गई है। वहीं दो व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति की संदिग्ध मौत के बाद जांच की जा रही है। इलाजरत दो व्यक्तियों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
बताया जा रहा कि तीन भाई एक ही साथ रात्रि में शराब का सेवन किए थे। इसके बाद एक भाई की मृत्यु हो गई और दो भाइयों के आंख की रोशनी चली गई। वहीं छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो भाइयों को पटना रेफर कर दिया है। बीमार लोगों में अलीराज अंसारी का बेटा शमशाद अंसारी और आलम अंसारी का बेटा मुमताज अंसारी का नाम शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच जारी है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। मृतक के स्वजन ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी, जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था। उसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद, आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।