बक्सर के धनसोई थाना परिसर से चन्द कदम की दूरी पर मन्दिर परिसर में दिया जलाने के दौरान दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। विवाद इतना बढ़ा की तू-तू मैं-मैं से मारपीट फिर गोलीबारी में तब्दील हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया। जो दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को जा लगा। जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया।इस घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना को अंजाम देकर मौके से हमलावर भी भाग खड़े हुए। मन्दिर में गोलीबारी की घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम तत्काल सदर अस्पताल पहुँच कर जख्मी को पीएमसीएच पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कराया । घटना के बाद मन्दिर से चन्द दूरी पर धनसोइ थाना की पुलिस के कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़े हुए की सँयुक्त आदेश के बावजूद जहाँ सभी चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे पुलिस टीम नदारत थी । थाना प्रभारी को भी घटनास्थल पहुँचने में बिलम्ब तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के बीच पहले से विवाद था। मंदिर में एक दूसरे को आमने सामन होने पर दोनों के बीच बहस शुरु हो गई।