पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार बिहार के चारों सीट पर जीत का दावा कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पहले दिन के मतदान के बाद बिहार के चार सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई। तेजस्वी के इस बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार किया है विजय सिन्हा ने कहा कि राजद की पारिवारिक जमींदारी अब खत्म हो जाएगी।
इस चुनाव में खत्म होगी तेजस्वी की पारिवारिक जमींदारी
विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहेंगे, क्या कभी वह अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए हैं। मैं साफ तौर पर करता हूं कि इस चुनाव में तेजस्वी की पारिवारिक जमींदारी समाप्त हो जाएगी, उनके परिवार का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीतेगा, और ना ही इस चुनाव में उनका खाता भी खुलने वाला है। बिहार को लूटने वाले बिहार को बर्बाद करने वाले अब दिल्ली में जाकर देश को लूटने का काम करेंगे। आखिर उनके पास कौन सा विजन है? बिहार की जनता उन्हें यह अवसर नहीं देने जा रही है और यह गलती कभी नहीं करेगी।राहुल गांधी के कटिहार दौरे पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं तो दूसरे के क्षेत्र में जाकर वो कितना वोट दिलवा पाएंगे, ये पूरा देश जानता है।
लालू को मुखिया नहीं बनने देने का प्रण लेने वाला आ रहा बिहार
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज ऐसे नेता बिहार आ रहे हैं जिन्होंने लाल यादव को मुखिया तक नहीं बनने देने का प्रण लिया है। लालू यादव को सड़क पर खड़ा करने का काम किसी ने किया है तो उस व्यक्ति का नाम है राहुल गांधी।