नरकटियागंज – गोरखपुर रेलखंड पर दो अलग अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गईं है । जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गईं है। पहली घटना औसानी हाल्ट से करीब एक किलोमीटर उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 57 के समीप हुईं है। जिसमें ट्रेन में सवार एक युवक ट्रेन से अचानक गिरकर मर गया। जबकि खैरपोखरा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक महिला जख्मी हो गई। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है की 05497 अप ट्रेन से 50 वर्षीय अज्ञात महिला खरपोखरा रेलवे स्टेशन पर गिर गई। जिसके बाद लोगों ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। सूचना के बाद बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और फिर महिला को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। घटना की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार ने की है।
वहीं, दूसरी तरफ औसानी हॉल्ट के समीप हुई दुर्घटना में चनपटिया निवासी 19 वर्षीय रइस मियां की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा।सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल में आए जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर किया गया है। जबकि मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।वहीं लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि सुचना मिलते हीं पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर भेज शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात उसके परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा।