लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद दिल्ली में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी भी सरकार बनाने के लिए रास्ता तलाश रही है। विपक्षी पार्टियों की नजर एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर है। इधर बिहार में भी सरकार बनाने को लेकर राजद, भाजपा और जेडीयू के बीच बयानबाजियां चल रही है।
दरअसल, एनडीए की सरकार न बनने की संभावना व्यक्त करते हुए राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा था कि अभी एनडीए की बैठक फाइनल नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। अब इस पार जदयू और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर सहयोगी दल एक मत होकर सहमति दे चुके हैं। एनडीए सरकार बनाने जा रही है। विपक्ष सपना देखते रहे अपनी सरकार बनाने का। उन्होंने कहा कि आरजेडी चार सीट जीत पाई है फिर भी नहीं समझ में आ रहा है कि उनकी औकात क्या है।
मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं…सियासी अटकलों के बीच बिहार के डिप्टी सीएम का जोरदार हमला
इधर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा नीतीश कुमार ने अपनी सहमति दे दी है। राष्ट्रीय जनता दल राजनीति में दूसरे के भरोसे जिंदा रहता है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज की चिंता नीतीश कुमार ने बिहार के लिए हमेशा की है। अब आरजेडी जेल में जाने के विशेष दर्जा की चिंता करें।