सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज पटना पहुंचे। पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से सावधान रहने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि उन्हें नीतीश कुमार द्वारा किए गए वादे पर उन्हें भरोसा नहीं है। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी सावधान रैली का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए देश के लोगों को नेताओं से सावधान रहने और अपनी लड़ाई लड़ने के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग अंग्रेजो के गुलाम थे लेकिन अब लोग नेताओं के गुलाम हो गए हैं।
खोखले हैं नीतीश के वादे
ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सवाल किया की जातिवार जनगणना के वादा क्या हुआ। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खोखले वादे करते हैं, नहीं तो अबतक जातिवार जनगणना पूरी हो जाती। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जातिगत जनगणना कब होगी उनका कोई समय तो बता दें। अपने वादों को पूरा करने के बजाय नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा रहे हैं। आज गांधी मैदान में उनकी पार्टी की रैली को लेकर भी राजभर ने जानकारी देते हुए कहा कि वो बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से सावधान करेंगे।
यूपी से नीतीश के चुनाव लड़ने पर राजभर का तंज
नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बातों पर ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि खोखले वादों के दम पर बिहार में कई सालों से सरकर चला रहे हैं। लेकिन यदि यूपी के बारे में सोचेंगे तो वहाँ के लोग उन्हें धुल चटा देंगे। नीतीश कुमार यूपी के रास्ते दिल्ली जाने पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यूपी के लोग समझदार हैं इसलिए नीतीश कुमार की हैसियत सबके सामने आ जायेगी।