गया से किऊल जाने वाली ट्रेनों के लिए जरूरी खबर! गया-किऊल रेल खंड पर शुक्रवार यानि 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक रेलवे का नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो रहा है. इस वजह से आठ यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
किन ट्रेनों को होगा असर?
- रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गया-किऊल रेल खंड पर चलने वाली कुल आठ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
- कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रास्तों से कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
किन ट्रेनों में बदलाव?
शुक्रवार को सिर्फ पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11427) को गया से पटना होते हुए किऊल तक चलाया जाएगा. बाकी सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. अगर आप 28 जून से 1 जुलाई के बीच गया से हावड़ा जाने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13024) के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन गया स्टेशन से 12:10 बजे के बजाय 1:15 बजे खुलेगी. इसी तरह जमालपुर से गया आने वाली पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 03615) भी प्रभावित है. ये ट्रेन जमालपुर स्टेशन से 8:20 बजे की बजाय 11:20 बजे खुलेगी.
क्यों हो रहा है ये काम?
- रेलवे का कहना है कि गया-किऊल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम तेजी से पूरा करने के लिए ये नॉन-इंटरलॉकिंग का काम जरूरी है.
- इस काम के पूरा होने के बाद रेलवे ट्रैक पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा और फिर ही दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.
कब तक चलेगा ये काम?
- रेलवे का ये नॉन-इंटरलॉकिंग का काम सिर्फ 28 जून से 2 जुलाई तक ही चलेगा.
- रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वो लगातार काम कर रहे हैं.
यात्रियों को सलाह:
- अगर आपकी यात्रा 28 जून से 2 जुलाई के बीच गया-किऊल रेल खंड पर पड़ती है तो कृपया रेलवे की वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ट्रेनों की स्थिति जरूर चेक कर लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.