लोकसभा नजदीक है इसके प्रचार प्रसार के साथ ही नेता विपक्ष पर हमलावर है। इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोला। तेजस्वी के मछली खाने का वीडियो शेयर करने पर पीएम के बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वह बिल्कुल ही सत्य है। आज वही लोग सनातन के विरोध में दुष्प्रचार कर रहे हैं जो मुगल मानसिकता के लोग हैं। दरअसल पीएम मोदी ने भी उस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा था कि यह लोग मुगल मानसिकता के लोग हैं।गिरिराज ने आगे कहा कि आज जब नवरात्र चल रही है तो वह मछली खाने का प्रचार कर रहे हैं तो वहीं उनके पिताजी एक साल पहले जब सावन का महीना था तब वैसे लोगों के घर में जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और जमानत पर बाहर हैं उनके घर में मटन बनाकर मटन का सेवन कर रहे थे और वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे।
RJD के घोषणा पत्र को BJP ने बताया झूठ की पोटली, JDU ने भी कसा तंज
‘कांग्रेस में नहीं है खड़गे का सम्मान‘
मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है और उसमें किसी को सम्मान नहीं दिया जाता। जब सीताराम येचुरी अध्यक्ष थे तो उनका कुर्ता फाड़कर उन्हें बाहर निकला गया था। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे बुद्धिमान व्यक्ति हैं और यही वजह है कि ऐसी स्थिति नहीं आ रही है। लेकिन यह बातें भी स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अब कांग्रेस में सम्मान नहीं दिया जा रहा है।
‘जनता विकास चाहती है’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बीजेपी पर सनातन का समर्थन करने का आरोप लगाया जा रहा है। तो मैं यह कहना चाहता हूं कि हम सनातनी हैं और सनातन का समर्थन करते रहेंगे । लेकिन वोट के लिए हम सनातनी राजनीति नहीं करते । भारत की जनता विकास चाहती है और विकास के पुरुष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख रही है। इस बार बिहार के 40 की 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। क्योंकि एनडीए के विरुद्ध जो लोग हैं वह टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े हुए लोग हैं और ऐसे लोग एनडीए को परास्त नहीं कर सकते।