12 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो (PM Narendra Modi Road Show) किए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद थे। रोड शो में सीएम नीतीश ने हाथ में कमल का सिंबल लिया था। जिसको लेकर अब राजद लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार (13 मई) को पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हुए रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस रथ पर बेबस और लाचार लग रहे थे। उनके हाथ में कमल पकड़वा दिया गया था।
दुखी लग रहे थे सीएम नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके (नीतीश कुमार) बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वह दुखी हैं। हमने तो विधानसभा के अंदर कहा था कि जो मुहिम चाचा ने शुरू की है अब भतीजा झंडा उठाने का काम करेगा। नीतीश कुमार ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में नहीं आएंगे। हम इस मिशन पर काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अंदर से यही चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश भी यही चाहते हैं कि मोदी जी सत्ता से बाहर हो जाएं।
‘तीर की जगह हाथ में ‘कमल’, चेहरा मुरझाया, पीएम के रोड शो में कर क्या रहे थे नीतीश?’
वहीं रोड शो को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, मोदी जी ने आपको बताया बिहार के लिए क्या करेंगे। हम तो कहीं नहीं सुने बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं। ना तो उन्होंने नौकरी, रोजगार निवेश की बात की ना पटना यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ बोला है। पीएम मोदी काम की बात नहीं करते हैं बेकार की बात करते हैं। और इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा। इवेंट ऑर्गेनाइजर करना उनका काम है। इवेंट ऑर्गेनाइजर करते हैं हाथ हिलाते हैं टाटा बाय-बाय करते हैं।