पटना जिला में सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है। इससे पूर्व अपने प्रत्याशी के समर्थन में NDA और इंडिया गठबंधन दोनों दलों के नेता प्रतिदिन सुबह से शाम तक जनसभा कर जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम आज सोमवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत खुशरूपुर प्रखंड के समना मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत कई दिग्गज नेताओं अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान मंच से अंशुल अविजीत, मुकेश सहनी, दीपंकर भट्टाचार्य, अखिलेश प्रसाद सिंह, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया।
जुमला नहीं जवाब दो… दीपंकर भट्टाचार्य
चुनाव का आखिरी दौर है. एक तारीख को वोट पड़ेगा। सभी जगह इंडी गठबंधन को जिताना है। दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनें। इस चुनाव में मोदी जी का कोई जुमला नहीं चला। अनाप शनाप बक रहे हैं, लेकिन जनता ने ठान लिया है कि जुमला नहीं जवाब दो, दस साल का हिसाब दो। हमारा मुद्दा रोजगार, महंगाई, गरीबी, लोकतंत्र और संविधान पर हमले का हिसाब हम मांग रहे हैं। इंडी गठबंधन की एकता मजबूत है बिहार में। हमने जो वादा किया है वह सरकार बनते ही पूरा होगा। सरकारी नौकरी मिलेगी पन्द्रह अगस्त से ही धुरु हो जाएगा। गरीब महिला को एक लाख, गैस सिलेंडर सस्ता होगा।
Tejashwi Yadav In Bakhtiyarpur : कांग्रेस-लालटेन पर वोट मिलेगा ठकाठक… आप मिजाज बुलंद रखिए
चुनाव जीतने आए हैं- अंशुल अविजीत
सभा को संबोधित करते हुए पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजीत ने अपने लिए जनता से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि चार जून को हम नये बदलाव का इस्तेकबाल करेंगे। हमारी जीत सुनिश्चित है।
Rahul Gandhi In Bakhtiyarpur : यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है…
बिहारी किसी से डरता नहीं- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस बार बहुत खास है क्योंकि ये चुनाव संविधान बचाने के लिए है, हमारा अधिकार बचाने के लिए है जो बाबा साहब आंबेडकर ने हम पिछडों को दिया है। अगर संविधान नहीं होता तो गरीब मछुवारा का बेटा मल्लाह आपके सामने खड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार है। इसे हटाना जरुरी। उन्होंने कहा कि मोदी तेजस्वी यादव को धमकी देकर गए हैं। लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। बिहारी किसी से डरता नहीं। अगर देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनाना है तो इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताना होगा, इसलिए पटना साहिब सीट पर अंशुल अविजीत को जिताएं।