वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नव नामांकित स्वयंसेवकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह वक्ताके राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रो सुहेली मेहतारहे. उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए अवगत कराये कि किस तरह से छात्र/छात्रायें सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान दे सकते हैं। प्राचार्य एस.बी. लाल ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पैरेड 2023 में भाग लेकर लौटी सौम्य प्रकाश, जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना में काफी सक्रिय रहती है. उनका प्रो. द्वारा स्वागत एवं सम्मान बुके देकर किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रेम प्रकाश पंकज एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. गजाला ने किया।