एक दिन पहले राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आए सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे को जमानत मिल गई है। कोटा के रामगंजमंडी में ओसामा और उसके एक साथी सैफ को जमानत दे दी गई। लेकिन इन दोनों की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। अब दोनों को बिहार पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : लालू यादव को बड़ी राहत, जमानत पर अब जनवरी में सुनवाई
बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ओसामा को शांति भंग करने के आरोप में ओसामा को गिरफ्तार किया गया था। ओसामा के खिलाफ मोतिहारी में एक और सीवान में दो मामले दर्ज हैं। सभी मामले रंगदारी से जुड़े हैं। इन मामलों में बिहार पुलिस को ओसामा की तलाश थी।
इससे पहले ओसामा की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उसके समर्थक और परिवार के लोग भी कोटा के रामगंजमंडी पहुंचे थे। लेकिन कोर्ट द्वारा राहत मिलने के बाद भी ओसामा और उसका साथी परिवार के साथ नहीं आ सका। क्योंकि रामगंजमंडी एसडीएम कोर्ट से ही बिहार पुलिस ने ओसामा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बिहार पुलिस ओसामा को लेकर वहां से रवाना हो गई।