प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर और चार जिलों में आतंक का पर्याय बने राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र में उसके घर से की गई। दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि बुधवार को उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न नक्सली और अन्य मामलों में वांछित नक्सली एरिया कमांडर राजकिशोर यादव अपने गांव बुधई खुर्द में मौजूद है।
इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एसटीएफ की सहायता से एक विशेष टीम गठित की गई और उक्त गांव में छापेमारी की गई। नक्सली कमांडर को उसके घर से दक्षिण दिशा में लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ औरंगाबाद जिले के गोह, हसपुरा, खुदवां, बंदेया, देवकुंड, रफीगंज, और उपहारा थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा गया जिले के कोच थाना में पांच, टेकारी में एक, नवादा जिले के सिरदला और रजौली थाना क्षेत्रों में और अरवल जिले के करपी थाना में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर, उसके खिलाफ 22 मामले चिन्हित किए गए हैं, जिनमें पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 1997 में राजकिशोर यादव के खिलाफ पहली प्राथमिकी गोह थाना में कांड संख्या 115/97 के तहत दर्ज की गई थी। 1998 में गया के कोच थाना में तीन और मामले दर्ज हुए। वर्ष 2010 से 2024 तक उसके खिलाफ 18 और मामले दर्ज हुए, जिनमें से हाल ही में, रफीगंज थाना में चार जून को कांड संख्या 216/24 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।