खबर गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मरकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मृत प्रॉपर्टी डीलर पीस कमेटी के मेंबर थे और सोशली काफी एक्टिव थे।
आज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार
यह घटना आज यानि मंगलवार सुबह की है. प्रॉपर्टी डीलर हर रोज़ की तरह अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। इसी दौरान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के चंदौती कटारी रोड भारत गैस एजेंसी के पास अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान कटारी हिल नई देवी स्थान के रहने वाले अरुण पासवान के रूप में हुई है। मौके की जानकारी पाकर परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। चंदौती कटारी मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी रखा था। इस घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी समेत चंदौती के रणविजय सिंह व रामपुर थाना के थानाध्यक्ष रवि कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले गया।
CCTV कैमरा भी खंगाल रही पुलिस
इस घटना के बारे में मृत डीलर के बेटे ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। लेकिन उनके साथ आज कोई दोस्त नहीं थे। उसने आगे बताया कि उनके पिता को अपराधियों ने तीन-चार गोलियां मारी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में करने में जुटी है। साथ ही भारत गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि वह अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वही मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने बताया कि मारे गए अरुण पासवान को पीस कमेटी के मेंबर थे और सोशली काफी एक्टिव थे।