लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण (Loksabha Election Second Phase) को लेकर मतदान हो रहा है। इस चरण में देशभर की 88 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
‘मतपेटियों को लूटने वालों को सुप्रीम कोर्ट का झटका’, कोर्ट के फैसले पर बोले मोदी
इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग है। मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। वोटर्स में काफी उत्साह दिख रहा है। बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है। किशनगंज में 45.58 फीसदी, पूर्णिया में 46.78 फीसदी, कटिहार में 46.76 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बाकां में 42.89 फीसदी।
दोपहर 3 बजे तक बिहार में दूसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
किशनगंज – 45.58%
कटिहार – 46.76%
पूर्णिया – 46.78%
भागलपुर – 39.49%
बांका – 42.89%
कुल- 44.24%