दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत (Delhi Coaching Incident) की घटना को लेकर देशभर में छात्र आक्रोशित हो गए हैं। पटना में भी मंगलवार के दिन छात्र संगठन दिशा की ओर से पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में सरकार और एमसीडी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि रिहायशी इलाकों में चल रहे कोचिंग संस्थान के मानकों की जांच हो। छात्रा वारुणी ने कहा कि दिल्ली में तीन छात्रों की मौत दिल्ली सरकार, एमसीडी और प्रशासन की लापरवाही से हुई है। यही हालत पटना के तमाम कोचिंग सेंटर में भी हैं।
नीतीश सरकार के खिलाफ पटना नगर निगम, मेयर की अध्यक्षता में आग के हवाले किया गया विधेयक
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थिति कोचिंग संस्थान के लाइब्रेरी में अत्यधिक पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की दुखद मृत्यु हो गई। अन्य छात्रों को रस्सी के माध्यम से कड़ी मशक्कत कर निकाला गया। मरने वाली एक छात्रा तान्या बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी।