बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां उप निरीक्षक प्रमोद कुमार साथ CT अमित कुमार त्रिपाठी, RPF जय प्रकाश सिंह एवं राजीव कुमार DPC हरेंद्र यादव ने सयुंक्त तरीके से छापेमारी अभियान चलाई। यह जांच छपरा स्टेशन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन में चली। इस दौरान पुलिस को एक बोगी में भारी बैग पर नजर पड़ी। जांच के दौरान उनमे भारी मात्रा में कछुये को बरामद किया। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।
अपरहण मामले को लेकर न्यायिक हिरासत में गए RJD पूर्व सांसद सरफराज आलम
ट्रेन के बोगी से कछुआ बरामद
यह वारदात बीते दिन बुधवार की है जहां पुलिस की टीम ने संक्युक्त अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर छापेमारी चलाई। इस दौरान गाड़ी संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम को कोच से सीट के नीचे कई वजनी बैग पर नजर पड़ी। पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछे जाने पर उन्होंने उस बर्थ पर बैठे व्यक्ति के बारे में जानकारी दी। फिर पुलिस ने उस बैग को खुलवाया तो उसमे कछुये थे।
गिरफ्तार तस्कर पर मुकदमा दर्ज
पकड़े गए तस्कर के पास से 4 पिट्ठू बैग व एक अदद थैला भी बरामद किया गया. पुलिस ने उन बैग के साथ-साथ उस तस्कर को हिरासत में लिया। तस्कर से पूछे जाने के बाद उनका नाम सूरज कुमार पिता बुलाकी निवासी ग्राम पकड़ी थाना देहात कोतवाली जिला सुल्तानपुर उम्र 18 वर्ष बताया। इस तस्करी पर पूछे जाने पर उसने बताया कि सभी कछुये देवरिया से कलकत्ता बेचने जा रहा था। बैग से 161 कछुये बरामद हुए। वही गिरफ्तार तस्कर सूरज से बरामद सभी 161 अदद कछुये को अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को सौप दिया गया। गिरफ्तार तस्कर पर मुकदमा दर्ज किया गया।