काराकाट लोकसभा के ओवैसी के पार्टी AIMIM की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित एनडीए पर टिप्पणी करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को बहुमत देने की अपील की है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के बीच AIMIM प्रत्याशी प्रियंका चौधरी ने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार बाहरी लोगों को वोट नहीं करेगी।
बाहरी लोग के झांसे में न आयें
उन्होंने भोजपुरी अभिनेता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में आईएएस-आईपीएस में परचम लहराने वाले अधिकांश बिहार से आते है और उसके यहां के संसद में पहुंचने वाले सांसद टैलेंटेड नहीं होकर सिंगर्स डांसर होगी तो हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने चाहिए। क्योंकि बाहरी लोगों ने काराकाट क्षेत्र के जागरूक मतदाता को ठगने का काम किया है। ऐसे में अबकी बार स्थानीय प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।
‘अत्याचारी औरंगज़ेब के खिलाफ चुप राहुल गांधी… वोट बैंक के लिए राजाओं को कर रहे बदनाम’
उन्होंने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पांच प्रतिशत वाले तक संविधान सिमट कर रहने की बात कही। बिना सोचे-समझे संविधान में बदलाव किया जा रहा है। हालांकि प्रत्याशी प्रियंका चौधरी ने किसी के नाम लिए बिना यह टिप्पणी इशारा में किया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में इस बार नासरीगंज के जिला पार्षद पश्चिमी प्रियंका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।